गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के कैंप में एक जवान ने खुद को इंसास रायफल से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद जवानों ने दौड़ कर बैरक में जाकर देखा तो जवान छोटू लाल जाठ अपने आप को शरीर में 3 गोली मार चुका था.
घटना के बाद सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में जवानों ने घायल जवान को तुरंत इमामगंज सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन स्थिति गंभीर होते देख वहां के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे पीएमसीएच ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
video
इस घटना के संबंध में स्थानीय कैंप के सहायक कमांडेंट अमर घोष ने बताया गुरुवार कि अहले सुबह कैंप के बने बैरक में एक जवान ने अपने आप को सीने में गोली मार ली. घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं. उन्होंने बताया कि घायल जवान छोटू लाल जाठ राजस्थान के टौंक जिले के खालिपुरा गांव का रहने वाला है. वही इमामगंज सीआरपीएफ कैंप में विगत डेढ़ साल से तैनात है. दो महीने की छुट्टी काटकर 8 दिन पूर्व ही ड्यूटी ज्वाइन किया था. कुछ महीने के बाद ही उसका सिपाही से हवलदार में प्रमोशन होने वाला था. इस घटना की सूचना उसके परिवार को दे दी गई है. छोटू लाल जाठ ने अपने आप को गोली क्यों मारी ? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने बताया कि उसने अपने शरीर में छाती के बाई ओर अपने इंसास राइफल से तीन गोली मारी है.
वही इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि इमामगंज प्रखंड स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के एक जवान ने अपनी ही राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है. अनुसंधान के बाद ही घटना के कारणों का सही पता चल सकेगा.
बाइट
मनोज राम (डीएसपी- इमामगंज)