Report By Pradeep Kumar
गया: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कोचर पेट्रोल पंप के समीप सब्जी लेकर आ रही महिला से दो बाइक सवार उच्चको ने सोने की चेन छीन ली. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.
इस संबंध में पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि सब्जी लेकर बाजार से वापस घर लौट रही थी, तभी पीछे से दो बाइक सवार गले की चेन छीनकर सरकारी बस पड़ाव की ओर भाग निकले. गाड़ी का नंबर एफजेड दिखा आगे कुछ नहीं दिखाई दिया.
इस संबंध में पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
video
चेन का वजन ढाई भर का था. बाजार मूल्य में लगभग 1 लाख 25 हजार रुपया आकी गई है. वही महिला के चेन छीनने के बाद गर्दन पर हल्का जख्म का निशान बन गया है.
इस तरह से गया में आए दिन बाइक सवार अपराधी बैंक या मार्केट में आने- जाने वाले को निशाना बना कर छिनतई की घटना का अंजाम दे रहे है. इस तरह से पर्स या मोबाइल, जेवर की छिनतई की वारदात आम बात हो गई है. पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में बिल्कुल नाकाम साबित है. लगातार इस तरह की घटना गया में घट रही है.
Byte
सुनीता देवी (पीड़ित)