गया (Pradeep Kumar Singh) क्लैट-2022 की परीक्षा में गया के कैरियर लॉन्चर के 5 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. जिसके बाद पांचों विद्यार्थियों को कैरियर लांचर प्रबंधन के द्वारा शहर के एसएसपी आवास के नजदीक एक निजी होटल के प्रांगण में सम्मानित किया गया.


छात्रा स्तुति नारायण ने ऑल इंडिया 137 रैंक लाकर और शफिया रहमान ने ऑल इंडिया 189 रैंक लाकर पूरे गया शहर को गौरवान्वित किया है. साथ ही नंदनी, रोहित वर्धन, विक्की कुमार ने भी सफलता हासिल की है. जिसके बाद सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के अतिथि संदीप कुमार मिश्रा( एडीजे), रंजीत कुमार(एडीजे), दीपक कुमार (एडीजे) सुबोध प्रसाद, (एडीपीपी) उपस्थित थे.
video
इस मौके पर एडीजे दीपक कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को कानून के मर्म को बताया. उन्होंने कहा कि पहले लोग इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने में रुचि रखते थे. लेकिन वर्तमान समय में लॉ के क्षेत्र में भी छात्रों का रुझान बढ़ा है. यह छात्रों पर निर्भर करता है वे अध्ययन में कितना समय देते हैं और मेहनत कर अपने जीवन में कितना आगे बढ़ सकते हैं ? छात्रों से यही कहना चाहेंगे कि कड़ी मेहनत कर अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें.
उन्होंने कहा लॉ क्षेत्र में आप अपने मेहनत के आधार पर सिविल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं.
बाईट
दीपक कुमार (एडीजे- गया)
कैरियर लॉन्चर के निदेशक अविनाश पाठक ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और मोमेंटो प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सफलता सिर्फ संस्थान की नहीं है, बल्कि सभी शिक्षकों के समर्पण, उचित मार्गदर्शन और बच्चों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ परीक्षा में अच्छा टाइम मैनेजमेंट का फल है. बच्चों को महत्वकांक्षी होना बहुत जरूरी है. बच्चों ने संस्थान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया. जिसके निर्देशन में अपनी मंजिल पायी. कैरियर लॉन्चर के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सभी सफल बच्चे और अभिभावक का स्वागत है.
बाईट
अविनाश पाठक (निदेशक)
