गया/ Pradeep Ranjan लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से लोग शहर के पिता महेश्वर घाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट, पॉलिटेक्निक घाट सहित कई घाटों पर पहुंचे और पूरे धार्मिक विधि- विधान से छठ माता की पूजा अर्चना की.
इस दौरान भगवान भास्कर के उदयीमान होते ही छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. घाटों पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय समितियों द्वारा वाच टावर, चेंजिंग रूम सहित अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थी. छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर स्थानीय थाना सहित एसएसबी जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. घाटों को आकर्षक रोशनी एवं बैनर पोस्टर से सजाया गया था, लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए कई जगह कंट्रोल रूम भी बनाए गए थे. इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती सहित कई पदाधिकारी लगातार विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते रहे.
video
वहीं स्थानीय निवासी चंदन कुमार ने बताया कि आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो गया. चार दिनों तक केंदुई घाट पर विशेष व्यवस्था की गई थी. आयोजकों द्वारा छठ व्रतियों के बीच 151 नारियल का वितरण किया गया. इसके अलावा व्यापक साफ सफाई की गई थी. कहीं कोई प्रशासन ना हो, इसके लिए स्थानीय युवकों की टोली लगातार लगी हुई थी.
बाइट
चंदन कुमार (स्थानीय निवासी)
वहीं केंदुई गांव निवासी सानू सिंह चंचल ने कहा कि छठ पूजा को लेकर विगत कई दिनों से स्थानीय युवा लगे हुए थे. स्वयं हमलोगों ने घाटों की साफ- सफाई की. छठ व्रतियोंन को कहीं कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए चेंजिंग रूम बनाया गया. स्थानीय युवा भी सुरक्षा को लेकर वालंटियर के रूप में तैनात थे. छठ व्रतियों के बीच लगातार शिविर के माध्यम से निशुल्क चाय का वितरण किया गया. इसमें जिला प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा, क्योंकि इस घाट पर लगभग एक लाख से भी ज्यादा छठव्रती आते हैं. इसलिए पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई थी.
बाइट
सानू सिंह चंचल (केंदुई गांव निवासी)