गया/ Pradeep Ranjan शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में चौरसिया सम्मेलन सह नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाएं- पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष विनोद भगत चौरसिया शामिल हुए. जिन्हें लोगों ने पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
इस मौके पर चौरसिया कल्याण समिति के युवा जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार चौरसिया ने कहा कि विगत कई वर्षों से समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इससे समाज के लोग एक जगह पर इकट्ठा होते हैं और एक- दूसरे को जानने का मौका मिलता है. साथ ही समाज में एकजुटता आती है.
video
इसके अलावा समाज के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत-संगीत व नित्य की प्रस्तुति की गई है. इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को सम्मान करना एवं आपसी एकजुटता को बनाए रखना है. साथ ही समाज के लोगों को अगर किसी तरह की समस्या होती है, तो इस कार्यक्रम के दौरान उस पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाती है और उस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाता है. इस तरह का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.
बाइट
त्रिपुरारी कुमार चौरसिया, युवा अध्यक्ष (चौरसिया कल्याण समिति)