गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के नगर प्रखंड चंदौती के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर लगातार पांचवी बार सतीश पटेल एवं रामाकांत को निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान सतीश पटेल ने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.
इस दौरान सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने कहा कि लगातार पांचवी बार नगर प्रखंड चंदौती का प्रखंड प्रमुख हमें बनाया गया है. इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के अध्यक्ष एवं प्रदेश स्तर के नेताओं को हम धन्यवाद देते हैं.
video
उन्होंने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव हेतु हमने प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी जगदीश ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन किया था. नामांकन में जांचोपरांत सारे कागजात सही पाए गए. जिसके बाद हमें निर्विरोध जदयू का नगर प्रखंड अध्यक्ष लगातार पांचवी बार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो हम पर विश्वास जताया है, उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इसके लिए हम लोगों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. सारे कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार में अपना विश्वास जताया है. ताकि उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जा सके. इसके अलावा सरकार की तरफ से जनहित में जो भी योजनाएं आम लोगों के लिए दी गई है. उसे हम धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. ताकि उन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को मिल सके. यही हमारी प्राथमिकता होगी.
बाइट
सतीश पटेल उर्फ रामाकांत (जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंदौती)