गया/ Pradeep Ranjan छठ पर्व को लेकर मेयर गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही घाटों पर छठ व्रतियों के लिए विशेष सुविधा व साफ- सफाई का निर्देश भी दिया.

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि छठ पर्व को लेकर कई घाटों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें केंदुई घाट, पितामहेश्वर घाट, झारखंडे घाट, महादेव घाट, राय बिंदेश्वरी घाट सहित अन्य कई घाट शामिल है. उन्होंने कहा कि गर्मी होने के कारण नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, ऐसी स्थिति में जेसीबी के माध्यम से घाट बनाने का कार्य किया गया है.
video
साथ ही छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसके लिए बेहतर साफ- सफाई की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां- जहां नाले का पानी बह रहा है, वहां पुल बनाया गया है ताकि छठ व्रतियों को आने- जाने में कोई परेशानी ना हो. हर तरह की सुविधा देने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. इसे लेकर तमाम निगम के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं.
बाइट
मोहन श्रीवास्तव (पूर्व डिप्टी मेयर)
