गया/ Pradeep Ranjan शहर के पौराणिक सूर्यकुंड में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के कोने- कोने से श्रद्धालु सूर्यकुंड पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे विधि- विधान से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे. वहीं सूर्यकुंड में एसडीआरएफ की टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.

वहीं स्थानीय श्रद्धालु डॉ. डीएन मिश्रा ने बताया कि पौराणिक मान्यता है कि छठ पर्व के दौरान अस्ताचलगामी सूर्य को सूर्यकुंड में अर्घ्य देने का प्रावधान है. कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं.
video
उन्होंने कहा कि परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आए, इसी कामना के साथ छठ पर्व किये है. इसमें हमारे रिश्तेदारों के अलावा तमाम मित्र व जानने वाले लोग भी शामिल हुए हैं. कल पर्व की समाप्ति के दिन सभी को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा. यह एक बहुत ही धार्मिक पर्व है, जहां लोग पूरी श्रद्धा के साथ छठ मैया की पूजा करते हैं.
बाइट
डॉ. डीएन मिश्रा (स्थानीय श्रद्धालु)
