गया (Pradeep Kumar Singh) दीपावली पर्व को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में पंडाल बनाए गए हैं. जिनमें मां लक्ष्मी और मां काली की मूर्ति को स्थापित किया गया है. इसे लेकर आज लोगों ने मां लक्ष्मी एवं मां काली की विधिवत पूजा की. साथ ही अपने संस्थानों में भी शहर वासियों के द्वारा विधिवत तरीके से पूजा- पाठ संपन्न कराया जा रहा है.
दीपावली पर्व को लेकर पूरा शहर धार्मिक में बना हुआ है. पंडालों में स्थापित की गई मां की पूजा के समक्ष लोग पूरी धार्मिक तरीके से पूजा-पाठ कर रहे हैं. साथ ही परिवार में सुख समृद्धि और शांति के लिए कामना कर रहे हैं.
video
वहीं स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं. साथ ही परिवार की मंगल कामना को लेकर दुआ भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना काल के बाद इस बार दीपावली पर मनाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है. यही वजह है कि पूरे शहर में विभिन्न पंडाल बनाए गए हैं. जहां माता की मूर्ति स्थापित की गई है. कोरोना के कारण लोगों का व्यवसाय भी चौपट हो गया था. लोग मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं. क्योंकि मां लक्ष्मी की पूजा करने से लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक होती है और धन-धनाढ्य में बढ़ोतरी होती है. यही वजह है कि आज हमने भी मां लक्ष्मी की पूजा की है और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना भी की है. जिला प्रशासन के द्वारा पूजा को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई है. पूरा शहर धार्मिक बना हुआ है.
बाइट
विजय कुमार (स्थानीय निवासी)