गया (Pradeep Kumar Singh) शुक्रवार को गया जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष शत्रुघ्न शरण सिंह की पुण्यतिथि उनके समर्थकों द्वारा मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन शत्रुघ्न शरण सिंह विचार मंच के बैनर तले किया गया. लोगों ने जिला परिषद के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
इस मौके पर शत्रुघ्न शरण सिंह के परपोते आर्या अचिंत ने कहा कि शत्रुघ्न शरण सिंह ने अपने जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में अहम काम किया था. उन्होंने कई लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी दिलाई थी. वह बड़े स्वतंत्र सेनानी भी थे.
video
उन्होंने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी. आज हम उनके कार्यों को याद कर रहे हैं. समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोग आज उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जिला परिषद के प्रांगण में वर्ष 2023 के अप्रैल माह में लगभग 12 फीट की उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसकी तैयारी चल रही है. उस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे. आज के दिन प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि जिला परिषद के प्रांगण में मनाई जाती है. वे गया जिला के प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष बने थे. उनके द्वारा समाज के क्षेत्र में कई कार्य किए गए थे. यही वजह है कि समाज के सभी वर्ग के लोग उनकी पुण्यतिथि में शामिल होते हैं. आज हम उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन व्यक्त कर रहे हैं.
इस मौके पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह, सतीश सिंह, महेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य श्वेता यादव, राजेश रंजन, कौशलेंद्र नारायण, राम लखन स्वर्णकार सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
आर्या अचिंत (शत्रुघ्न शरण सिंह के परपोता)