गया (Pradeep Kumar Singh) भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित समाजसेवी फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी का 82 वां जन्मदिवस बच्चों द्वारा केक काटकर मनाया गया. इस दौरान डॉ. जेनी पेरे द्वारा संचालित मम्मीजी फ्री बोर्डिंग स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद विजय कुमार मांझी, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सचिव एन. दोरजे, जिला पार्षद ज्योति पासवान सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. वहीं स्थानीय सांसद ने भी मम्मी जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विदेशी महिला द्वारा बोधगया की धरती पर गरीब व निर्धन बच्चों की निशुल्क पढ़ाई करवाना बहुत ही नेक कार्य है. उन्होंने इसके लिए मम्मी जी को धन्यवाद दिया. इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि मम्मी जी मुख्य रूप से फ्रांस की रहने वाली है. वे 20 वर्ष पूर्व बोधगया आई थी और उसके बाद यहीं की होकर रह गई. गरीब और निर्धन बच्चों के लिए वे निशुल्क विद्यालय चलाती हैं.
इसके अलावा बच्चियों के लिए सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर सहित अन्य कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं. वर्तमान में बोधगया के सैकड़ों बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं. डॉ. जेनी पेरे को प्यार से बच्चे मम्मीजी कहकर बुलाते हैं. मम्मी जी विगत 20 वर्षों से बोधगया के बच्चों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं. आज उनका जन्मदिन एवं स्कूल का वार्षिकोत्सव एक साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब रहने की वजह से मम्मी जी कार्यक्रम में नहीं आ सकी. फिर भी बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ उनका जन्म दिवस मनाया और केक काटकर एक- दूसरे को खिलाया हैं. हम उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं.