गया/ Pradeep Ranjan अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान देसी विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंची. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की.
इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने मोमबत्ती जलाकर बुद्ध जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
देखें video
कार्यक्रम में शामिल बौद्ध भिक्षु भंते आर्यपाल ने बताया कि आज हमलोग भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती मना रहे हैं. हम लोग इसे त्रिविद्ध जयंती भी कहते हैं. त्रिविद्ध कहने का मतलब है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, आज ही के दिन उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी और आज ही के दिन उनका महापरिनिर्वाण निर्माण हुआ था. इसलिए बौद्ध धर्मावलंबी इसे त्रिविद्ध बुद्ध जयंती के रूप में मनाते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैंड, कंबोडिया, वियतनाम, भूटान, लाओस, तिब्बत सहित अन्य कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु, लामा व श्रद्धालु शामिल हुए हैं. इस दौरान विश्व शांति एवं मानवता के कल्याण को लेकर विशेष पूजा-अर्चना भी की गई है.
बाइट
भंते आर्यपाल (बौद्ध भिक्षु)