गया Report By Pradeep Ranjan उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सह बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का जन्म दिवस शहर के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया. इस दौरान गीत- संगीत की भी प्रस्तुति की गई.
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि आज हम लोग बहन मायावती जी का जन्म दिवस मना रहे हैं. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ता व उनके समर्थक शामिल हुए हैं. उनका जन्म दिवस हम लोग आर्थिक दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि हमारी पार्टी किसी दूसरे लोगों से चंदा नहीं लेती बल्कि हमारे जो कार्यकर्ता है, वही पार्टी को सहयोग के रूप में चंदा देते हैं. इसलिए हम लोग मायावती जी का जन्म दिवस आर्थिक दिवस के रूप में मनाते हैं.
video
साथ ही पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. इस कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर तक के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए हैं.
बाइट
अनंत कुमार (जिलाध्यक्ष- बसपा)