गया Pradeep Kumar Singh आईआईटी प्रवेश के लिए JEE Main में आए रिजल्ट में गया के नूतन नगर मोहल्ला स्थित ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल सुपर थर्टी के 22 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है. सुपर थर्टी के सभी बच्चों ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर किया है. जबकि यहां के हिमांशु ने 99.29% अंक लाकर गया में फर्स्ट रेंकर के लिस्ट में टॉप किया है.
वहीं शिवा के फिजिक्स विषय मे 100 परसेंटाइल आए हैं. गुरुकुल में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया. वहीं स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ा भी बजाय गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी झूमते नजर आए. सभी ने एक-दूसरे को बधाई भी दी.
video
इस मौके पर गुरुकुल के संस्थापक भीमराज प्रसाद ने बताया कि दो साल पहले कोरोना के समय जब बच्चे कोटा और दिल्ली नहीं जा पा रहे थे, उस वक्त मेघावी गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल सुपर थर्टी की शुरुआत की गई. आईआईटी प्रवेश के होने वाली परीक्षा के लिए 22 बच्चों को तैयारी ग्रुप स्टडी के माध्यम शुरू की गई. उनके माता-पिता को गारंटी दी गई कि सभी की तैयारी टॉप रैंक की करायी जाएगी. इसका नतीजा सामने हैं. जेईई मेंस में आए रिजल्ट में हमारे सभी स्टूडेंट्स ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर लाया है. इनमें हिमांशु कुमार ने गया टॉप रेंकर लाया है. इसके अलावा शिवा ने जेईई मेंस के फिजिक्स के विषय 100% अंक लाकर संस्थान, बिहार और गया शहर का देश भर में नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि IIT के क्षेत्र में इस इंस्टिट्यूट का योगदान पूरे विश्व भर में हैं. यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रहा है.
ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक वर्ष यहां भारत के टॉप इंस्टीच्यूट को ऑन-लाइन पढ़ाई (पीसीएम) एवं (पीसीएमबी) एक बड़े स्क्रीन पर पढऩे की सुविधा है.
वही गया टॉप रैंकर हिमांशु कुमार ने बताया की कड़ी मेहनत के बाद हमने यह उपलब्धि हासिल की है. इसमें शिक्षकों ने हमें मार्गदर्शन दिया है. परिवार के लोगों के द्वारा भी हमें काफी सहयोग दिया गया.
बाइट
हिमांशु कुमार (छात्र)
बाइट
भीमराज प्रसाद (संस्थापक)