गया (Pradeep Kumar Singh) नगर निकाय चुनाव के मतों की गिनती का कार्य शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में सुचारू रूप से जारी है. इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे गया कॉलेज के प्रांगण में मानविकी भवन एवं वाणिज्य भवन में चल रहे मतों की गिनती के कार्य को बारीकी से देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी कई दिशा- निर्देश दिए.
इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. कई वरीय अधिकारी मतगणना कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. हम लोगों से अपील करना चाहेंगे कि बेवजह मतगणना स्थल के आसपास भीड़ ना करें और जो गाइडलाइन दिया गया है, उसका अनुपालन करें. मतगणना को लेकर जगह-जगह पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कहीं से किसी प्रकार की समस्या नहीं है.
बाइट
हरप्रीत कौर (एसएसपी- गया)