गया (Pradeep Kumar Singh) नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत हुए चुनाव के मतों की गिनती का कार्य शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में जारी है. मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिन व्यक्तियों को पास निर्गत किया गया है, वहीं गया कॉलेज के प्रांगण में प्रवेश कर रहे हैं.
इसके अलावा वरीय प्रशासनिक अधिकारी मतगणना कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मतों की गिनती को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
गया कॉलेज के मानविकी भवन के प्रांगण में नगर निगम के कुल 53 वार्डो के मतों की गिनती का कार्य चल रहा है. इसी भवन में महापौर एवं उप महापौर के मतों की गिनती का भी कार्य चल रहा है. इसके अलावा गया कॉलेज के वाणिज्य भवन में फतेहपुर एवं डोभी नगर पंचायत के मतो की गिनती हो रही है. मतगणना को लेकर प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गया कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क पर खड़े हैं. जिनके बीच गहमागहमी का माहौल है जीत और हार को लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही है.