गया (Pradeep Kumar Singh) नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. अहले सुबह से लेकर देर संध्या तक प्रत्याशी ढोल- नगाड़े व गाजे- बाजे के साथ जनसंपर्क अभियान चलाते रहे.
इस दौरान सड़क से लेकर गलियों तक प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचे और उनसे वोट देने की अपील की. इस कारण शहर का नजारा ही कुछ और था. चाहे मुख्य सड़क हो, या गली हर तरफ प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गाजे-बाजे के साथ नारा लगाते हुए चल रहे थे. चुनावी खुमार पूरे चरम पर देखने को मिला.
video
इसी क्रम में वार्ड संख्या 46 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही पूनम सिंह ने कहा कि पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जनता भी हमें पूर्ण सहयोग कर रही है. हमें विश्वास है कि हमारी जीत होगी और हमें जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा.
बाइट
पूनम सिंह (प्रत्याशी वार्ड- 46)
वही पूनम सिंह के समर्थक सुजीत कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने कहा की विगत 15 सालों से जो लोग भी जनप्रतिनिधि रहे, उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया. नली- गली बनाया भी तो अधूरा ही रहा. अगर जनता हमें मौका देती है तो हम क्षेत्र का व्यापक विकास करेंगे, जो कमियां रह गई है, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. साथ ही जो जनता की समस्या है, उसे अविलंब दूर करेंगे. वहीं वार्ड संख्या 35 से चुनाव लड़ रही तलत परवीन ने भी जोरदार रोड शो किया. इस दौरान वे वार्ड की गलियों से होकर जनता के बीच पहुंची और अपने पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से की.
बाइट
सुजीत सिंह उर्फ टुन्नी सिंह (समर्थक)
उनके साथ रहे समर्थक मंजर हुसैन ने कहा कि वर्ष 2017 में हमारी माता नाजमा खातून वार्ड 35 से चुनाव जीती थी. अपने कार्यकाल में उन्होंने वार्ड में व्यापक विकास किया था. लेकिन विगत 6 जनवरी 2021 को उनका निधन हो गया. जिसके बाद अब 35 वार्ड से हमारी भाभी तलत परवीन चुनाव लड़ रही हैं. हमारी मां ने जो विकास कार्य किया था, उसके बदले हम जनता से वोट मांग रहे हैं. जनता का स्नेह हमें मिल रहा है. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो कुछ काम रह गया है, वह इस बार पूरा हो जाएगा.
बाइट
मंजर हुसैन (समर्थक)