गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के कटारी क्षेत्र के अम्बेडकर चौक स्थित इस्लामगंज मोहल्ले में ब्लेसिंग्स संस्था द्वारा छात्राओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर और इंग्लिश स्पोकिंग कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया. जिसका शुभारंभ संस्था की प्रधान सचिव सह जेकेवाई कॉलेज के सचिव राजकुमार की पत्नी प्रियंका यादव द्वारा फीता काट कर किया गया.
वही मुख्य अतिथि के रूप में दबुर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव एवं समाजसेवी विशाल राज शामिल हुए. उद्घाटन के उपरांत ब्लेसिंग्स की बैठक आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं के लिए ‘सावित्री फुले पुस्तकालय’ के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई.
video
इस अवसर पर ब्लेसिंग्स संस्था की प्रधान सचिव प्रियंका यादव ने कहा कि सावित्री बाई फुले से प्रेरित होकर महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस कोचिंग का शुभारंभ किया गया है. जिसमे छात्राओं को मुफ़्त कंप्यूटर तथा इंग्लिश का कोर्स करवाया जाएगा. ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकें. उन्होंने कहा की हम सब का विकास तभी संभव है, जब महिला भी शिक्षित हो और हर घर में शिक्षा हो. वहीं समाज से अपील करते हुए उन्होंने कहा की हमें अपने घर की बेटियों को भी बेटों जैसी ही पढ़ाई की आदत लगानी होगी. अक्सर यह देखा जाता है कि जो महिलाएं शिक्षित नही हो पाती उन पर अत्याचार ज्यादा होता है. इसलिए हमलोगों ने महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया हैं.
इस अवसर पर अध्यक्ष रिषभ राज, संयुक्त सचिव चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, चंदन भारती, रितेश कुमार, पिंटु कुमार, सिखा सिंह, रेशमी कुमारी, नीतू कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
बाइट
प्रियंका यादव (प्रधान सचिव- ब्लेसिंग्स संस्था)