गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के मगध मेडिकल थाना के धनसीर गांव के स्लम क्षेत्र में गरीब व लाचारों के बीच गर्म कंबल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था ब्लेसिंग्स के माध्यम से किया गया. जिसमें सैंकड़ो गरीबों को ठंड में राहत देने के उद्देश्य से उन्हें कंबल उपलब्ध करवाया गया.
इस संबंध में ब्लेसिंग्स संस्था के सचिव प्रियंका यादव नें कहा कि हमारे बीच एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है, जो अपने बूते इस मौसम की मार का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर सकता हैं. उनके पास तन ढकने के लिए पर्याप्त कपड़े, रात को सिर के ऊपर एक छत और दिन में दो वक़्त का खाना नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब जीते है लेकिन जीवन वो है, जो दूसरों के काम आए. इसी उद्देश्य के साथ लगभग ढाई सौ गरीब महिला, पुरुष एवं दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया हैं. उन्होंने कहा कि ब्लेसिंग्स के माध्यम से चंदौती थाना के धनसीर क्षेत्र में शिक्षण संस्थान के माध्यम से गरीब छात्र-छात्राओं के बीच मुफ़्त कंप्यूटर व अंग्रेजी शिक्षा दी जा रही है. जिसका लाभ गरीब बच्चे उठा रहे हैं. जनहित का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. इसी क्रम में आगामी माह में गौशाला का शुभारंभ भी किया जाएगा. ताकि जो लोग शिक्षित नहीं है, उन्हें गौशाला के माध्यम से रोजगार दिया जा सके. हमारी प्राथमिकता है कि महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं.
बाइट
प्रियंका यादव (सचिव- ब्लेसिंग्स संस्था)
इस मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्यों में रिशभ राज़, चंद्रशेखर कुमार, अमित कुमार, चंदन भारती, मधु कुमार, शिखा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
video