गया/ Pradeep Ranjan भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यालय, बूथ नंबर 200 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” को लोगों ने सुना. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता निभाई.
इस मौक़े पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला है. उन्होंने जन औषधि केंद्रों की चर्चा करते हुए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने बताया कि ये केंद्र गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नागरिकों से जल संचय करने की अपील की. उन्होंने बताया कि वर्षा जल संग्रहण और जल के विवेकपूर्ण उपयोग से जल संकट को कम किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने फिटनेस और योग के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया और कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करना आवश्यक है.
प्रधानमंत्री ने रिसाइकलिंग और अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं.
video
उन्होंने बताया कि पुराने और बेकार कपड़ों को रिसाइकल करके नए उत्पाद बनाए जा सकते हैं, जिससे पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.
मन की बात सुनने वालों में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, पूर्व जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, दक्षिणी मंडल के उपाध्यक्ष सुनील रविदास, सुनील बंबईया, विक्की बनवाल, मंटू कुमार, महेश यादव, सावित्री देवी, देवांशी देवी, कलावती देवी, जूली देवी, राजमती देवी, सुनैना देवी, सरस्वती देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लोग शामिल हुए.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.
