गया/ Pradeep Ranjan भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मनन मिश्रा को राज्यसभा सदस्य मनोनीत होने पर पटना में जाकर विष्णु चरण चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे.
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. यह हमारे समाज के लिए भी गर्व का विषय है. मनन मिश्रा का शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक है. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं को उठाने और उनके समाधान के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है. डॉ. मिश्रा का राज्यसभा में मनोनयन इस बात का प्रमाण है कि सच्ची सेवा, ज्ञान और नेतृत्व की पहचान होती है. वे अपने अनुभव और ज्ञान से संसद के उच्च सदन में न केवल विविध मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे, बल्कि समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों की आवाज भी बनेंगे. उनकी विद्वत्ता और सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. राज्यसभा में उनके प्रवेश से निश्चित रूप से सदन की गरिमा और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. उनके इस नए दायित्व पर हम सभी उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं और आशा करते हैं कि वे सदैव अपने सिद्धांतों और विचार धारा पर अडिग रहते हुए देश की सेवा करेंगे. उनके इस नए सफर के लिए हमारी शुभकामनाएँ है.
स्वागत करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सचिव अनिल यादव, ललन कुमार, संतोष कुमार, डॉ. अशोक कुमार, नेहा कुमारी, सपना कुमारी, बबलू गुप्ता, महेश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.