गया/ Pradeep Ranjan भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने जिले की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा और शीघ्र समाधान की मांग की. आने वाले भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली और पानी की समस्या के निजात हेतु मांग की.

उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान कई क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहती है, इस कारण आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा किसानों को समस्या होती है. बिजली न रहने के कारण पटवन की सबसे बड़ी विकट समस्या खड़ी हो जाती है. वहीं इन दिनों शहर में सबसे बड़ी समस्या यातायात की है. घंटों जाम रहने के कारण लोग परेशान रहते है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो घंटे जाम के कारण बस में बैठे रहते हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने की जरूरत है. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं की कमी और जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता पर ध्यान आकर्षित कराया गया.
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की अपील की ताकि जनता को राहत मिल सके.
वही जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर देखेंगे और जल्द ही समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर भी उपस्थित थे.
