गया/ Pradeep Ranjan जिले में इन दिनों गर्मी का प्रकोप पूरी तरह प्रचंड है. समाज का हर तबका कड़ी धूप और भीषण गर्मी के कारण परेशान है. जैसे- तैसे लोग गर्मी से बचने के उपाय कर रहे हैं. वहीं नगर निगम द्वारा शहर में बनाए गए अधिकांश प्याऊ बंद है, जिस कारण लोगों को पेयजल की काफी समस्या हो रही है.
इसे देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मांग किया है कि शहर में बंद पड़े प्याऊ को चालू कराया जाए, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या ना हो. उन्होंने कहा कि सभी लोग इतने सक्षम नहीं हैं की बोतल की पानी को खरीद कर पी सके. ऐसे में लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. गर्मी का प्रकोप भी काफी बढ़ा हुआ है. इसलिए गया जंक्शन, सिविल कोर्ट, तेल बिगहा, रंग बहादुर रोड, काली मंदिर के पास बने पियाउ को जनहित में अविलंब चालू कराया जाए. साथ ही समय- समय पर उक्त प्याऊ की जांच की जाए ताकि आमजनों को शुद्ध जल मिल सके.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा (प्रभारी- भाजपा किसान मोर्चा)