गया/ Pradeep Ranjan जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के ऐरू मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फंनु बाबू द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया.

इसके अलावा हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए, जहां लोगों ने एक- दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली पर की बधाई दी.
video
इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली मिलन समारोह है और राजनीत से प्रेरित हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर हर कोई प्रयास कर रहा है और सभी दलों के लोग होली मिलन के माध्यम से जनता के बीच जाने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा के वरीय अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि जनता की आवाज को सुने. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में यह दिलचस्प होगा कि गया का वजीरगंज विधानसभा सीट एक हॉट सीट बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि होली रंगों का पर्व है, यही वजह है कि आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जहां लोगों ने एक दूसरे को भी अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी है. हालांकि फंनु सिंह के बयान को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और कई लोग इसके सियासी मायने भी लगा रहे हैं.
बाइट
जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फंनु बाबू (वरिष्ठ भाजपा नेता)
