गया (Pradeep Kumara Singh) बिहार के गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव के समीप तेज बाइक सवार युवकों ने पहले तो कार में पीछे से टक्कर मारी, फिर कार चालक को बुरी तरह पिटाई कर दी.
इस घटना में कार पर सवार एक बच्ची भी घायल हो गई. जिसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में कराया गया. वही कार चालक ने मगध मेडिकल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
video
इस संबंध में पीड़ित राजीव रंजन ने बताया कि वे कोसडीहरा गांव के रहने वाले हैं. स्कूल से अपने भतीजे और भतीजी को कार पर बैठाकर गांव लौट रहे थे. गांव के सामने की सड़क पर जैसे ही मुड़ने लगे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे दो बाइक सवार में से एक ने तेजी से टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक सवार नीचे गिर पड़ा. इतने में दूसरे बाइक पर सवार युवक आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. हमें पीटता देख, हमारे भतीजे और भतीजी रोने लगे. इतने में आस-पास के लोग जुट गए और बीच-बचाव किया. इसके बाद बाइक सवार युवक फरार हो गए. उन्होंने कहा कि इस घटना में हमारी कार का शीशा और बंपर टूट गया. कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना में हमारी भतीजी घायल हो गई. जिसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में कराया, जिसे कई टांके भी लगे हैं. घटना के बाद भी बाइक सवार युवक जो कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ गांव के रहने वाले हैं, लगातार फोन कर धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कार झारखंड नंबर रजिस्टर्ड है, युवकों को लगा कि हम झारखंड के रहने वाले हैं. हमें बाहरी समझ कर बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके बाद हमने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
बाइट
राजीव रंजन (पीड़ित)