गया/ Pradeep Ranjan जिले में बिहार पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में कारतूस और नक्सली लेवी चंदा रसीद बरामद किया गया है. पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है. यह पूरा मामला शनिवार के देर रात्रि गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुटुआ थाना क्षेत्र के करिया पहाड़ी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई के दौरान गया पुलिस ने जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के भुसिया और असुराइन डैम के बीच करिया पहाड़ी के जंगलों से 414 कारतूस, 55 नक्सली लेवी रसीद और एक रायफल बरामद किया है. लेवी रसीद मिलने की खबर के बाद गया जिले के कई सफेदपोश के बीच हड़कंप मच गया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी लुटुआ थाना क्षेत्र के करिया पहाड़ी के जंगलों में चहलकदमी कर रही है. उक्त सूचना के आधार पर गया पुलिस और एसटीएफ के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को इन्सास रायफल में इस्तेमाल करने वाला 414 कारतूस बरामद किया गया. वहीं नक्सलियों के ठिकानों से 55 लेवी चंदा रसीद और एक बैग बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि लेवी चंदा रसीद की छानबीन की जा रही है. वहीं नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में कारतूस और लेवी रसीद मिलने के मामले में लुटुआ थाना की पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है. नामजद नक्सली नितेश यादव, विवेक यादव उर्फ सुनील यादव और अखिलेश सिंह भोक्ता का नाम शामिल हैं.