गया/ Pradeep Ranjan बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नही है, क्योंकि घमंडिया गठबंधन बिन दूल्हे का बाराती है, जबकि इधर नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त दूल्हा हैं. जीतन राम मांझी गया में एक शिक्षण संस्थान के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया है.
महेश्वर हजारी के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग अपने मुंह मियां मिठ्ठू बन रहे हैं. पटना, मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली के बैठक से ये खाली हाथ लौटे हैं, न तो संयोजक और न ही पीएम कैंडिडेट घोषित किए गए. घमंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी कुछ बोल रही है तो केजरीवाल कुछ अलग बोल रहे हैं. कांग्रेस कुछ और बोल रही है. मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न सिर्फ आर्थिक बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया भर में अपना झंडा गाड़ा है.
बाईट
जीतन राम मांझी (पूर्व मुख्यमंत्री)
गौरतलब है कि शहर के आशा सिंह मोड़ के नजदीक सीतयोग ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन, औरंगाबाद द्वारा बीबीए, बीसीए व बीजेएमसी के कोर्सेज की पढ़ाई के लिए नए केंद्र का शुभारंभ किया गया. केंद्र का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी संस्थाएं आवश्यक हैं, जिनके सहयोग से शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सकता है.
video
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के सचिव जावेद सलीम ने शिक्षा का समुचित लाभ लेने के लिए उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष टीएच खान ने शहरवासियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल करने पर बल दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम स्वरुप विद्यार्थी एवं सचिव विनोद लाल मेघवाल ने सभी को धन्यवाद दिया एवं ट्रस्ट के उद्देश्य तथा सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने की अपील की. ताकि गरीब घर के बच्चे इसका समुचित लाभ प्राप्त कर सके. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतयोग कॉलेज के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी.
बाईट
जावेद सलीम (सचिव)
इस मौके पर देवबली कुमार, राजेश कुमार, मोइनुद्दीन, उदय भास्कर, अजीत कुमार, उदय कुमार, अमिताभ कुमार, ज्योति प्रकाश सिन्हा, प्रवीण रंजन, दीपक कुमार, सुरेश प्रसाद, उपेंद्र कुमार, सीएम आरफीन सैफी, मिथिलेश कुमार, वाहिद सलीम, मो. शकील, मो. आमिर, इमरान सैफी, उमैर खान, राजकिशोर प्रसाद, निशा चौधरी, अब्दुल रहमान, प्रो. धनंजय कुमार, शंकर चौधरी, शाहिद खान, आफरीन मोहम्मदी, सोनाली कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur