गया/ Pradeep Ranjan जिले के डोभी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. सूचना मिली थी कि चतरा मोड़ के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. जिसके बाद टेक्निकल सेल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए. डोभी और बहेरा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया.

जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, अपराधियों ने भागने की कोशिश की. पीछा करने पर वे भारत गैस एजेंसी रोड की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इधर जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक अन्य को दौड़ाकर दबोच लिया गया. घायल अपराधी की पहचान गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के सकलबीघा निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई. उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. दूसरे पकड़े गए बदमाश की पहचान को लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है.
video
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी और शेरघाटी डीएसपी मौके पर पहुंचे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है. पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है.
