गया: अग्निपथ का विरोध करने के लिये में गया के गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठा हुए. इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस के आला अधिकारी गांधी मैदान पहुंच गए और छात्रों को जमीन पर बैठाकर लगातार समझाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी छात्रों को किसी भी तरह का उग्र आंदोलन ना करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि बातचीत का कुछ नतीजा नहीं निकल रहा है.
सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार, सिविल लाइन्स थाना प्रभारी, प्रशिक्षु आईपीएस स्वीटी शेखावत सहित कई अधिकारी छात्रों को लगातार गांधी मैदान में समझा रहे हैं. वहीं छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेल प्रशासन भी चौकस है. गया जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जीआरपी, आरपीएफ एवं स्थानीय थाना की पुलिस को चौकस किया गया है.
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष मिश्रा भी लगातार गया रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं.
video
गया पहुंचे आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि छात्रों के आंदोलन को देखते हुए गया जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्थानीय जिला प्रशासन के पुलिस बल की भी विभिन्न जगहों पर तैनाती की गई है. पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार गस्ती की जा रही है. विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ऐसी सूचना मिली है कि छात्र शहर के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए हैं. इसे देखते हुए पुलिस के कई आला अधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस बल को गांधी मैदान भेजा गया. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
बाईट
आशीष मिश्रा (सीनियर कमांडेंट- आरपीएफ)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट