गया (Pradeep Kumar Sigh) शहर के नगमतिया रोड स्थित जदयू जिला कार्यालय में पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर की गई. इसे लेकर इससे संबंधित कई दिशा- निर्देश प्रखंड एवं पंचायत स्तर से आए कार्यकर्ताओं को दिया गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
video
इस मौके पर जदयू नगर प्रखंड चंदौती के अध्यक्ष रामाकांत उर्फ सतीश पटेल ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पार्टी के द्वारा प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक मनाई जाएगी. वही 13 अप्रैल की देर संध्या दीप जलाकर उनकी बातों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है. जिसमें गया जिले के 24 प्रखंडों से कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. प्रदेश कमेटी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में जयंती मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है. ताकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग को आम आवाम तक पहुंचाया जा सके एवं उनके सपनों को पूरा किया जा सके. समाज के अंतिम पायदान के लोगों के हक के लिए उन्होंने जो लड़ाई लड़ी थी, उसकी जानकारी जनता को दी जा सके. इस बैठक में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस बार भीमराव अंबेडकर की जयंती भव्य तरीके से पार्टी के द्वारा मनाई जाएगी. जो दिशा-निर्देश प्रदेश कमेटी के द्वारा दिया गया है, उसे पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है.
बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. अरविंद कुमार सिंह, पुष्पेंदु पुष्प, शौकत अली, पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव, डॉ. शंकर चौधरी, करण कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
बाइट
रामाकांत ऊर्फ़ सतीश पटेल (अध्यक्ष- नगर प्रखंड चंदौती)
Reporter for Industrial Area Adityapur