गया/ Pradeep Ranjan शहर के टिकारी रोड स्थित तैलिक भवन में तैलिक साहू समाज द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, कौरव अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, संजू साव सहित अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस दौरान गया जिला तैलिक साहू सभा के जिला कमेटी का चुनाव संपन्न कराया गया. जिसमें लगातार तीसरी बार संजू साव जिला कमेटी के अध्यक्ष बने. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहला कर उन्हें बधाई दी.
video
इस मौके पर तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू साव ने कहा कि लगातार हमें तीसरी बार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए हम अपने समाज के लोगों को धन्यवाद देते हैं. समाज के लोगों को होने वाली समस्याओं को दूर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. पूर्व से भी हम लगातार अपने समाज की सेवा में लगे रहे हैं. कोरोना काल के समय भी हमारी टीम ने समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों एवं जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद की थी. अन्य समाज के लोगों के लिए भी हमारी टीम सदैव तत्पर रहती थी. हमारे समाज के बच्चे-बच्चियों की शिक्षा अच्छी हो, समाज के गरीब बेटियों की शादी बेहतर तरीके से हो, इसके लिए हम हरसंभव मदद करने को तैयार हैं. हमलोग दानवीर भामाशाह जैसे महापुरुषों के वंशज हैं. दूसरों की मदद करना हमलोगों का गौरवशाली इतिहास रहा है. इसे हम आगे भी कायम रखेंगे.
बाइट
संजू साव जिलाध्यक्ष (तैलिक साहू सभा)