गया/ Pradeep Ranjan महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती शहर के चंद्रशेखर जनता कॉलेज प्रांगण में मनाई गई. इस दौरान शिक्षकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा- सुमन व्यक्त किया. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में विजयोत्सव सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
इस मौके पर चंद्रशेखर जनता कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज हमलोग महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मना रहे हैं. वे एक सच्चे योद्धा थे. देश की आजादी के लिए उन्होंने कुर्बानी दी थी. युवा पीढ़ी को भी उनसे सीख लेनी चाहिए कि विषम परिस्थितियों में भी किस तरह से संघर्ष करना चाहिए ? और विजय हासिल करनी चाहिए.
बाइट
अशोक कुमार सिंह (प्राचार्य- चंद्रशेखर जनता कॉलेज)
वही कॉलेज के पाली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमर सिंह सिरमौर ने कहा कि आज हमलोग बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मना रहे हैं. देश की आजादी के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी थी. अंग्रेजों के साथ उन्होंने युद्ध किया था. उनकी सहभागिता के लिए आज उनको पूरा देश याद कर रहा है. हमलोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा- सुमन व्यक्त किया है.
बाइट
अमर सिंह सिरमौर (विभागाध्यक्ष पाली विभाग)
इस मौके पर प्रो. विनय कुमार चौहान, डॉ. संजय कुमार, प्रो. रमेश प्रसाद, ज्ञान प्रकाश ज्ञान, रंजन रमण प्रसाद, मुन्ना साव सहित कई लोग उपस्थित थे.
video