गया: शहर के प्रभावती ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं डेढ़ वर्ष से स्टाइपेंड ना मिलने को लेकर आज नाराज हो गई. नाराज छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय परिसर पहुंची. लेकिन जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के मौजूद न रहने के कारण प्रभारी जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. प्रभारी जिलाधिकारी ने भी छात्राओं के समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान छात्राओं ने प्रभारी जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित आवेदन भी दिया. छात्राओं ने आवेदन देकर कहा कि हम लोग एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं हैं, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं. 15 महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक हमलोगों को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. स्कूल प्रशासन से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. प्रभारी डीएम को आवेदन सौंपने के बाद उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समस्याओं पर मंथन कर दूर हो जाने का आश्वासन दिया गया.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभावती एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्य सुमन कुमारी ने बताया कि छात्राओं की जो समस्या है वह जायज है. अलॉटमेंट अभी पूरा नहीं आने के कारण छात्राओं को समस्या हो रही है. सरकार से अभी मात्र 5 लाख रुपया ही आया हैं. छात्राओं को बोला गया हैं कि जो अभी राशि आए हैं, उसी में हिसाब कर बांट देते है. अगली बार सरकार द्वारा राशि भेजी जाएगी तो उसके बाद मुहैया करा दिया जायेगा. लेकिन छात्राएं मानने को तैयार नहीं है. जिस कारण छात्राएं डीएम से मिलने गई है.
वहीं एएनएम छात्रा पल्लवी कुमारी एवं मानशी कुमारी ने कहा कि प्रभारी जिलाधिकारी मनोज कुमार ने हमारी समस्याओं को सुना है. साथ ही जिलाधिकारी के जनता दरबार में आकर मिलने की भी बात कही हैं. उनके द्वारा समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर दूर करने का आश्वासन भी दिया गया है. अगर हमलोगों की समस्या का एक सप्ताह के अंदर निदान नहीं होता है, तो धरना पर बैठकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगी.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट