गया/ Pradeep Ranjan शहर के जैतिया गांव में विगत 40 दिनों से चल रहे अखंड कीर्तन समारोह की पूर्णाहुति हुई. इस दौरान अयोध्या, मथुरा, काशी सहित अन्य कई जगह से आए साधु-संत, ऋषि,महात्मा शामिल हुए. वहीं आसपास के गांवों के अलावा दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. समारोह के अंतिम दिन धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ अखंड कीर्तन का समापन किया गया. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 40 दिनों तक अखंड कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया था, जो आज पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान लगातार ‘हरे कृष्णा हरे राम’ का जाप साधु-संत व श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या, मथुरा सहित अन्य कई जगहों से ऋषि मुनि, महात्मा शामिल हुए, साथ ही आसपास के ग्रामीणों के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पूजा-पाठ का बड़ा ही महत्व है. अखंड कीर्तन के दौरान दूर-दूर तक जहां भजन की आवाज जाती है, वहां तक शुद्धि होती है. लोगों को शांति की अनुभूति होती है, इसी कामना के साथ इस अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था. साथ ही प्रसाद के रूप में भंडारा का भी आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया है.