गया: भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के विरोध में जगह-जगह हो रहे आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा रेलवे को निशाना बनाया जा रहा है. जिसके कारण इस आंदोलन से सबसे ज्यादा प्रभावित रेल यात्री ही हो रहे हैं.
गया स्टेशन की बात करें तो हजारों की संख्या में लोग यहां फंसे हुए हैं. यत्र-तत्र प्लेटफार्म पर बैठे हुए हैं. अभी भी अनिश्चितता का माहौल है. उनकी ट्रेन कब आएगी ? आएंगी भी या नहीं.आएगी तो कब खुलेगी ? इसका जवाब फिलहाल रेल प्रशासन के पास नहीं है. इंक्वायरी में लगातार घोषणा की जा रही है कि सभी रूट पर ट्रेनें बाधित हैं, जैसे ही परिचालन शुरू होगी लोगों को सूचना दी जाएगी. वही रेल प्रशासन पूरी तरह से हाथ खड़े कर चुकी है.
video
ट्रेनों के परिचालन के मामले पर गया स्टेशन मैनेजर उमेश कुमार का कहना है कि कब तक स्थिति सामान्य होगी यह वह बता नहीं सकते हैं? क्योंकि पब्लिक आंदोलन है. यह उन पर निर्भर करता है कब वे स्थिति सामान्य होने देंगे. कितनी ट्रेनें स्थगित हैं और कब तक चलेंगी? इस सवाल पर वे कहते हैं कि इसकी जानकारी हम नहीं दे सकते. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित पीआरओ के कार्यालय से आप संपर्क करें.
वहीं रेल यात्री कमल बारिक का कहना है कि तीन-चार घंटे से ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ट्रेन कब आएगी? इसकी जानकारी नहीं मिल रही है. ट्रेन बाधित होने से परेशानी बढ़ी हुई है. घर वापस लौटे या यहीं इंतजार करें कुछ समझ में नहीं आ रहा.
बाईट
उमेश कुमार (स्टेशन मैनेजर- गया)
वही रेल यात्री संदीप कुमार का कहना है कि उड़ीसा के पुरी जाने के लिए गया रेलवे स्टेशन आए थे. लेकिन पुरी के लिए ट्रेन कब आएगी ? इसकी सही-सही जानकारी नहीं दी जा रही है. घंटों बैठकर इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ यही बताया जा रहा है कि हंगामा हो रहा है. लेकिन ट्रेनों का परिचालन कब से होगा? इसकी जानकारी नहीं मिल रही है, क्या करें ? कुछ समझ मे नही आ रहा है.
बाईट
संदीप कुमार (यात्री)
बाईट
कमल बारिक (यात्री)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट