गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के जीबी रोड निवासी अधिवक्ता आदित्य कुमार को जमीनी विवाद में भू- माफियाओं ने पिटाई कर दी. इसे लेकर उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.
इस संबंध में अधिवक्ता आदित्य कुमार ने बताया कि जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के सर्वोदय विद्यालय के समीप उनका पुराना मकान है. मकान जर्जर हो जाने के कारण गत दिनों वे मरम्मती के लिए गए थे. जैसे ही मकान में कार्य शुरू कराया, कुछ लोग आए और उनके साथ गाली- गलौज शुरू कर दी.
video
उन्होंने बताया कि उनके साथ हाथापाई भी की गई. उन्होंने बताया कि शशि कुमार और गुरारू के डीहा गांव निवासी सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी एवं अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद उक्त लोग उन्हें जबरन गुरारू थाना ले गए और जेल भेजने की धमकी देने लगे. जब गुरारू थाना में हमने मदद की गुहार लगाई तो थाना से भी कोई न्याय नहीं मिला. इसके बाद अपने पिता निरंजन अवस्थी के साथ आवेदन देकर गया के वरीय पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.
शशि कुमार और सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं. इतना ही नहीं पिटाई करने के बाद हमारे घर में उन लोगों ने ताला भी लगा दिया है. उन्होंने बताया कि वे गया सिविल कोर्ट में वकील हैं और बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं. अपनी बातों को हम बार एसोसिएशन के भी समक्ष रखेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे.
बाईट
अधिवक्ता आदित्य कुमार (पीड़ित)