गया/ Pradeep Ranjan रामाश्रय सत्संग मथुरा उप केंद्र गया के तत्वाधान में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह का आयोजन मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया. जहां देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में सत्संगी भाग लेने के लिए पहुंचे.
इस दौरान विभिन्न राज्यों से आये आचार्य गणों द्वारा भजन, प्रवचन का कार्यक्रम किया गया.
देखें video
इस मौके पर मीडिया प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से अब तक 5 हजार से ज्यादा की संख्या में सत्संगी पहुंच चुके हैं, अन्य लोगों के भी आने का सिलसिला जारी है. यहां आने वाले लोगों के लिए भोजन, ठहरने की व्यवस्था की गई है. साथ ही साहित्यिक शिविर भी लगाया गया है. वहीं दिल्ली, जयपुर, टूंडला, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से आचार्य गण आए हुए हैं, जिनके द्वारा भजन- प्रवचन का कार्यक्रम लगातार जारी है. परम पूज्य आचार्य ऋषि कुमार मुकुल के निर्देशन में सैकड़ो सत्संगी महिला पुरुष दिन- रात सेवा में लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. दिग्विजय सिंह बघेल, आनंद स्वरूप करण, बीबी सिंह, अनिरुद्ध कुमार सिंह. अशोक सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, रत्न लाल शर्मा, रमेश वर्मा, लक्ष्मण, विवेकानंद, केडी पांडे, मिथिलेश वर्मा सहित कई लोग लगे हुए हैं.
बाइट
निखिल कुमार (मीडिया प्रभारी)