गया Pradeep Ranjan शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के केंदुई गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज गति से जा रही हाइवा ने बोधगया से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार 2 युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मोहल्ला के रहने वाले राकेश कुमार और कबिर कुमार के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और हाइवा उन्हें रौंदते हुए निकल गई. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों की मांग है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
वही मौके पर पहुंची विष्णुपद थाना की पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. विष्णुपद थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हाईवा का चालक फरार हो गया है. जबकि वाहन को जप्त कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
