गया: विधानसभा चुनाव में पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी का डंका बजा तो बिहार के गया जिले में आप कार्यकर्ताओं ने अबीर- गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नाच- गाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल गवर्नेस ने यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी ही लोगों का विकास कर सकती है. पंजाब में जो सुनामी बही है, अब वह पूरे देश में दिखाई देगी. पंजाब की जीत की गूंज अब बिहार में भी सुनने को मिलेगी. हमारी पार्टी लोगों के विकास के लिए कार्य करती है, पंजाब में हुए प्रचंड जीत ने यह साबित कर दिया है.
अशोक कुमार सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष- आप)
वही आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह दिखा दिया है कि वे सेवा करने वाले श्रवण कुमार हैं. जनता ने अपना पूर्ण बहुमत उन्हें दिया है. पंजाब में आप की ही सरकार बनेगी और अब पूरे देश में आम आदमी पार्टी का डंका बजेगा. अब बिहार के लोग भी केजरीवाल की तरफ आस लगाए देख रहे हैं. जल्द ही आम आदमी पार्टी बिहार में भी अपना दम दिखाएगी. पंजाब में हुई जीत को लेकर आज हम लोग अबीर- गुलाल लगाकर और मिठाई बांट कर एक- दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
गजेंद्र सिंह (जिला प्रवक्ता- आप)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट