गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के संस्थापक स्व. श्रीकांत लाभ की छठी पुण्यतिथि बोधगया के एक निजी होटल में मनाई गई. जहां कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.
इस मौके पर बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बोधगया प्रखंड अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार यादव ने कहा कि आज हमलोग एसोसिएशन के संस्थापक स्व. श्रीकांत लाभ जी की छठी पुण्यतिथि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक मना रहे है. उन्होंने संगठन बनाकर अपनी हमारी मांगों को रखने का कार्य किया था. उनकी यह सोच थी कि सरकार के द्वारा जो भी चीजें गरीब जनता को दी जा रही है, वह उन तक पहुंचे.
video
साथ ही उन्होंने डीलरों की समस्याओं को भी संगठन के माध्यम से रखने का कार्य किया था. उनकी सोच थी कि सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत आम जनता तक पहुंचाया जाए. उनकी मृत्यु पश्चात कुछ लाभ डीलरों को मिला था. आज हम लोग उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने जो सपना देखा था, उसे भी पूरा करने का दृढ़ संकल्प हम लोगों ने लिया है. हमारी कई समस्याएं हैं, जिसके ऊपर हम लोगों ने चर्चा की है. संगठन के माध्यम से उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. आज के कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी प्रखंडों के डीलर शामिल हुए हैं. अपनी मांगों के समर्थन में हमारा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा.
बाइट
डॉ. विजय कुमार यादव (प्रखंड अध्यक्ष- फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन)