सरायकेला (Pramod Singh) गणेश चतुर्थी 31 अगस्त बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में बुधवार के दिन को गणपति को समर्पित माना गया है. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022, बुधवार को है. यानी कि 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व बुधवार से शुरू होगा. जिसे बेहद शुभ माना जा रहा है.
इस साल की गणेश चतुर्थी है काफी खास
31 अगस्त को पड़ने वाली गणेश चतुर्थी काफी खास मानी जा रही है. क्योंकि 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में काफी शुभ योग बन रहे हैं. इस दिनों में गणेश पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी.
गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त की दोपहर से शुरू हो रही है और 31 अगस्त को दोपहर 03:23 बजे समाप्त हो रही है. गणपति की मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तक है.
गणेश चतुर्थी मूर्ति स्थापना, पूजा का शुभ मुहूर्त
भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है.
विज्ञापन
गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, को
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 30, को 03:33 पी एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 31, को 03:22 पी एम बजे
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 11:05 ए एम से 01:38 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 33 मिनट्स
गणेश विसर्जन शुक्रवार, सितम्बर 9, 2022 को
एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 03:33 पी एम से 08:40 पी एम, अगस्त 30अवधि – 05 घण्टे 07 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:26 ए एम से 09:11 पीएम अवधि – 11 घण्टे 44 मिनट्स
गणेश उत्सव हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है. और चतुर्दशी को समाप्त होता है. यह 10 दिनों का उत्सव है. गणेश के शरीर के विभिन्न अंगों का अलग महत्व है जिसमें सिर-आत्मान, शरीर- माया, हाथी का सिर- ज्ञान, ट्रंक-ओम का प्रतीक माना जाता है.
गणपति स्थापना 31 अगस्त को होगी और 10 दिन बाद 9 सितंबर को भगवान गणेश विसर्जन. इसी दिन लोग ‘गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ गणेश विसर्जन करते हैं. इस दिन ही अनंत चतुदर्शी तिथि भी रहती है. गणेश विसर्जन के साथ ही 15 दिनों का पितृ पक्ष शुरू हो जाता है.
Exploring world
विज्ञापन