गम्हारिया : छोटा गम्हरिय स्थित हम्प्टी डम्प्टी प्ले स्कूल में शनिवार को पिकनिक और फन डे मनाया गया. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बच्चों ने इस पिकनिक में काफी मजे किया. प्रिंसिपल कमलजीत कौर की देखरेख में बच्चों ने फन गेम्स में खूब मस्ती की. स्कूल की ओर से बच्चों को मैजिक शो दिखाए गए.
विज्ञापन
मैजिक शो देख बच्चे रोमांचित हो उठे. इस दौरान बच्चों के बीच गिफ्ट, केक, चिप्स और चाकलेट वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन का योगदान रहा.
विज्ञापन