गम्हरिया: अखंड सौभाग्य के लिए सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने घोडाबाबा मंदिर में सोमवार को 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर वट वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा. वट वृक्ष के नीचे बैठकर अखंड सौभाग्य, सुखी वैवाहिक जीवन एवं संतान प्राप्ति की कामना के साथ उत्तम स्वास्थ्य के लिए वट- सावित्री का पूजन किया.


विज्ञापन
महिलाओं ने सामूहिक रूप से बरगद के वृक्ष की पूजा- अर्चना कर कच्चा सूत और मोली लपेटते हुए परिक्रमा की. इस दौरान कई जगहों पर महिला श्रद्धालुओं ने पुरोहितों द्वारा सावित्री- सत्यवान की कथा का भी श्रवण किया. पूजन के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना की. इसके बाद बड़े- बुजुर्गों का पैर छूकर अशीर्वाद भी लिया.

विज्ञापन