गम्हरिया : टाटा ग्रोथ सॉप पुर्व के (टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट लिमिटेड) कंपनी में कार्यरत कर्मचारी मजदूरों का कहना है कि दस माह बीत जाने के बाद भी विवादित टाटा कामगार यूनियन विवाद के मामले में ना जाने किस दवाब कारण अबतक श्रमायुक्त सह निबंधक संजीव कुमार बेसरा कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहें हैं और ना ही आगे कोई कार्रवाई करने कि दिशा में पहल कर रहे हैं.
मामला दस माह से लंबित होने से विवादित टाटा कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने फायदा उठा कर चुनाव धांधली के विरोध करने वाले कार्यरत मजदूर कर्मचारियों को लालच एवं भय दिखला कर अपने पक्ष में करने एवं श्रम विभाग के पदाधिकारियों को गुमराह कर रजिस्टर (बी) में पंजीकृत कराने का हर संभव प्रयास कर रहा हैं धांधली कर बनें युनियन का निष्पक्षता पूर्ण चुनाव कराने के लिए आवेदन दें कर मुख्य शिकायत कर्ता रामचन्द्र दास दस माह से लगातार श्रम विभाग के रांची मुख्यालय श्रम भवन कभी जमशेदपुर श्रम विभाग कार्यलय का चक्कर काट रहे हैं और अब वह दिनांक 18 अक्टूबर को सेवा निवृत्त भी हो गये है.
उन्होंने बताया कि टाटा कामगार यूनियन चुनाव में धांधली किये जाने का शिकायत जब वह श्रम दर्ज कराया था उस वक्त उनके साथ लगभग बीस कर्मचारी साथी थे जो अब पांच उनके साथ है जबकि तत्कालीन उपश्रमायुक्त जमशेदपुर और श्रम अधीक्षक जिला सरायकेला खरसावां के जांच में चुनाव में धांधली किया जाने का भी जांच रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेजा दिया गया था अब श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य युनियनों का भी ज्यादा कर्मचारी सदस्यों होने कि दावेदारी कर कंपनी में बहाल करने कि मांग होने का कारण निर्णय लेने में विलंब होना बता रहे हैं.
इस बात कि जानकारी होने पर रामचन्द्र दास एवं अन्य कर्मचारियों ने बुधवार को श्रमायुक्त सह निबंधक और संयुक्त श्रमायुक्त सह उप निबंधक राकेश प्रसाद उपश्रमायुक्त जमशेदपुर को आवेदन पत्र दें कर यह मांग किया है कि टी जी एस में अन्य युनियनों के द्वारा भी अगर ज्यादा कर्मचारी सदस्य होने का दावेदारी हवाला देकर बहाल होने कि प्रयास कर रहे हैं तो उन सभी युनियनों में शामिल कर्मचारी सदस्यों का निष्पक्षता पूर्ण जांच कर स्पष्ट करते हुए पुनः टाटा कामगार यूनियन पदाधिकारियों पदों का प्रशासनिक देख-रेख में चुनाव करवा कर गरीब कर्मचारी मजदूरों के हित में न्याय संगत निर्णय करें ताकि टी जी एस, में कार्यरत सभी गरीब मजदूर कर्मचारियों को टाटा स्टील के द्वारा तय निर्धारित सुविधाएं मिल सके.