गम्हरिया: 11 बिहार रेजिमेंट यूनिट के सूबेदार जयकांत सोरेन के गांव गम्हरिया के सुदूरवर्ती बुरुडीह में उल्लास का माहौल है. आर्मी में रहकर 28 वर्षों तक देश की सेवा करनेवाले सूबेदार के पद पर सेवानिवृत्त होकर अपनी मातृ माटी में वापस लौटने पर सभी ग्रामीणों ने उनका शानदार अभिनंदन और स्वागत किया.
सूबेदार जयकांत सोरेन जम्मू कश्मीर के पूंछ, भारत- चीन सीमा, ग्लेशियर जैसे संवेदनशील पोस्ट पर विपरीत मौसम और गंभीर परिस्थितियों में कर्मठता के साथ ड्यूटी में डटे रहे थे. कई साथियों की केजुअल्टी होते देखा, मौत उनके भी करीब थी लेकिन सूबेदार ने उसे चकमा दे दिया था. भारत सरकार द्वारा 14 जून 2022 को जारी किए गए अग्निपथ योजना के बारे में सोरेन ने बताया कि नौजवानों के लिए यह सुनहरा अवसर है. मां- बाप जन्म और संस्कार देते हैं, लेकिन फौज में अनुशासन, चरित्र, देशभक्ति, सेवा की घुट्टी पिलाकर देश का राष्ट्र समर्पित नागरिक का निर्माण किया जाता है.