गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई ग्राम के महुलडीह टोला स्थित सन शाइन कोचिंग संस्थान में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 134 वीं जन्मदिन को बालदिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती वंदना व चाचा नेहरू के फ़ोटो पर माल्यार्पण से हुई. इस दौरान बच्चों ने जवाहरलाल नेहरू व बालदिवस पर निबंध लिखा, साथ में पोस्टर भी बनाकर अपना मन की बातों को कैनवास पर उतारा.
कार्यक्रम आयोजक व ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन झारखण्ड राज्य प्रभारी आकाश महतो ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चा कौन हैं? ये एक बहुत बड़ा प्रश्न है इसका उत्तर इतना आसान नहीं हैं, इस प्रश्न पर विचार करने की आवश्यकता हैं. बच्चों के विकास के क्षेत्र में उन्नति समय की मांग है और सभी को इसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भलीभांति कार्यान्वयन करना चाहिए.
अंत में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य अजय कारूवा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चें ही देश के भविष्य हैं, सब बच्चों एक विशेष गुण होती हैं, सार्थक प्रयास से उन्हें निखारा जा सकता है, जो आगे चलकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में अहम मदद करेंगी। कार्यक्रम में आकाश महतो, अजय कारूवा, बबलू महतो, अभिषेक महतो, तारा महतो, संभु महतो, जयंती महतो, संदीप महतो, मनीषा गोराई, रोहित महतो एवं अन्य कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.