वैश्विक महामारी कोरोना का तीसरा लहर तेजी से फैल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार इसके रोकथाम और प्रसार को लेकर जरूरी एहतियात बरत रही है. वैसे इससे बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्करों, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सिनेट किया गया था. इधर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद आज से देशभर में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. इसके तहत पहले चरण में फ्रंट लाईन वर्करों के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिया जाएगा. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी बूस्टर डोज देने की तैयारी है. सरायकेला जिला के गम्हरिया गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में दूसरी डोज के बाद 9 माह पूरा करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज दी जा रही है. बूस्टर डोज से लोगों को सुरक्षित किया जाएगा. हालांकि बूस्टर डोज के लिए अलग से कोई वैक्सीन नहीं है. जो पहले वैक्सीन लग चुकी है, वही लगाया जाएगा. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रमिला कुमारी ने कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामले एवं आज से शुरू हुई बूस्टर डोज के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, कि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दो जगहों पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है. पहला सीएचसी गम्हरिया, दूसरा आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र. उन्होंने वैसे लाभार्थियों से केंद्र पहुंचकर बूस्टर डोज लेने की अपील की, जिन्होंने दूसरा डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे कर लिए हैं. साथ ही वैसे संक्रमित जो नेगेटिव हो गए हैं, वे भी बूस्टर डोज ले सकते हैं. उन्होंने बताया, कि इसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ बूस्टर डोज दिया जा रहा है.
Tuesday, November 26
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो युवक घायल; सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- kharsawan-mla-at-maa-akarshini-darbar खरसावां: चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ मां आकर्षिणी के दरबार पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, टेका मत्था
- sonua-health-camp सोनुआ: अस्पताल परिसर में लगा आयुष्मान आरोग्य शिविर; 181 लोगों के स्वास्थ्य का हुआ जांच
- kuchai-mla-welcome कुचाई: विधायक दशरथ गागराई के खरसावां से तीसरी बार जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाली विजय जुलूस
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू