गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत रापचा के पीडीएस डीलर शिबो महाली द्वारा तीन महीने से राशन नहीं देने का मामला उपायुक्त के जनता दरबार में पंहुचा. डीलर से संबंधित रापचा, रामचंद्रपुर व हरिसुंदरपुर के कार्डधारकों ने रापचा की मुखिया सुकुमति मार्डी के नेतृत्व में उपायुक्त से तीन महीने का राशन दिलाने की गुहार लगाई है.
उन्होंने बताया कि डीलर शिबो महाली द्वारा लगातार तीन महीने तक कार्डधारकों से फिंगर प्रिंट लेने के बावजूद राशन नहीं दिया गया है. इससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने इसे गंभीरता से ले फौरन डीएसओ को जांच कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कार्डधारकों ने उपायुक्त को बताया कि पहले इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की गई थी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बीपीआरओ से मामले की जांच कराई. जिसमें कार्डधारकों की शिकायत सही पाया. बीपीआरओ ने डीलर को तीन महीने का राशन देने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद डीलर शिबो महाली द्वारा राशन नहीं दिया गया.
राशन की मांग करने पर मेरा कोई कुछ बिगाड़ सकेगा कहकर डीलर द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. इससे कार्डधारकों में रोष है. उन्होंने उपायुक्त से डीलर शिबो महाली के दुकान को बर्खास्त करते हुए उनके कार्डों को रापचा में संचालित उत्थान महिला समिति पीडीएस डीलर के यहां टैग कराने की मांग की है.