सीबीएसई बोर्ड के दसवीं का परिणाम भी सवालों के घेरे में आ गया है. वैसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल का परिणाम विवादों में घिरा है. इसको लेकर अभी छात्रों का आंदोलन चरम पर है. वहीं सीबीएसई ने जो रिजल्ट जारी किए हैं उसको लेकर भी विवाद गहराने लगा है. वैसे तो कहने को सीबीएसई दसवीं बोर्ड में शत- प्रतिशत रिजल्ट हुआ है, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हैं. सरायकेला के गम्हरिया स्थित श्रीराम डिवाइन एकेडमी के छात्रों ने इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को जिम्मेदार मानते हुए गुरुवार को जमकर बवाल काटा.
छात्र विद्यालय प्रबंधन पर कैरियर के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए स्कूल कैम्पस के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनके अभिभावक भी मौजूद रहे. छात्रों ने बताया कि प्री बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए उनसे 15- 15 हजार रुपए लिए गए. नम्बर भी सभी का बेहतर आया था. इस साल सीबीएसई द्वारा सभी छात्रों को औसत मार्किंग दिया गया है. ऐसे में उनका मार्क्स क्यों कम है. उन्होंने बताया, कि उन्हें जो मार्क्स सीबीएसई की ओर से मिले हैं, उस आधार पर उनका कहीं एडमिशन नहीं हो रहा है. वहीं विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी सीबीएसई द्वारा दिए गए नंबर पर असंतोष जताया गया. उन्होंने छात्रों की मांग को सही बताया और कहा इस संबंध में सीबीएसई से पत्राचार करने की बात कही है. वैसे विद्यालय प्रबंधन के आश्वासन पर छात्रों एवं अभिभावकों ने असंतोष जताया है.
Exploring world