सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल और छीने गए तीन मोबाइल सेट बरामद किए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों का नाम संजय महतो, जितेन गोराई, राहुल महतो और दिलीप महतो बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया, कि वादी सुपौल माझी द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि ड्यूटी से लौटने के क्रम में निर्मल पद के समीप मोटरसाइकिल संख्या JH05 CK 3225 पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बात करने के क्रम में पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया गया है.
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करते हुए मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर संजय महतो को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि संजय महतो ने अपने साथी जितेन गोराई और राहुल महतो के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. साथ ही डेढ़ माह पूर्व आदित्यपुर थाना अंतर्गत आरएसबी मोड़ और ढाई माह पूर्व डीवीसी मोड़ के पास एक- एक मोबाइल छिनतई में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. जिसे दिलीप महतो के पास से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दिलीप महतो जी ने गए मोबाइल को ठिकाने लगाने का काम करता था.